रैपिंग की दुनिया में नए RAPPERS होने वाले है शामिल
आजकल की दुनिया में अधिकतर लोगो को म्यूजिक से प्यार होता है और वेस्टर्न म्यूजिक से आजकल बहुत लोग प्रभावित है म्यूजिक को बहुत ही पसंद भी किया जाता है | हर तरह के लोग हर तरह के गाने सुनना पसंद करते है कुछ लोग बॉलीवुड पसंद करते है तो कुछ हॉलीवुड और आजकल के यूथ को सबसे जादा हिप हॉप और RAP सोंग पसंद आते है और इस रैपिंग की दुनिया में बहुत सारे ऐसे कलाकार है जो अपनी मंजिल तक जाने के लिए मेहनत करते है और कुछ RAPPERS अपनी मंजिल तक पहुँच भी गए है जैसे की BADSHAH ,RAFTAAR ,और भी कई कलाकार है | और रैपिंग की दुनिया दुनिया में आने के लिए बहुत सारे कलाकार मेहनत कर रहे है अभी हाल ही में 2 RAPPERS ने अपने बलबूते पे अपना एक RAP SONG रिलीस किया है जिसका नाम है “परिचय” “PARICHAY” जिसमे CRK और SHAMI दोनों ने अपनी कलाकारी का अच्छा प्रदर्शन किया है और उमीद है इनकी मेहनत रंग लाये और RAPPING इंडस्ट्री को नए RAPPERS मिले ..