राम रहीम पर एक और केस दर्ज , मामले की सुनवाई 14 सितम्बर को
राम रहीम जो की अब जेल में है उनपर बलात्कार के अलावा जयपुर की एक महिला को गायब करने का आरोप लगाया गया है | आरोप पर 14 सितम्बर जयपुर की अदालत में सुनवाई होगी | इससे पहले गुरुवार को इसी आरोप में सुनवाई हो चुकी है | जयपुर शहर की एसीजेएम कोर्ट संख्या-7 में गुरूवार को महिला के पति की ओर से एक प्रार्थना पत्र पेश किया गया, जिसमे जल्दी से जल्दी सुनवाई का आग्रह किया गया है|
प्रार्थना पत्र में मीडिया रिपोर्ट् को सैंकड एविडेंस के तौर पर मामले की भी गुहार की गई है ।प्रकरण से जुड़े वकील बाबूलाल बैरवा ने बताया कि महिला गुड्डी देवी अपने पति कमलेश के साथ 24 मार्च,2015 को सिरसा स्थित राम रहीम के डेरे पर गई थी । यहां वह 28 मार्च तक पति के सम्पर्क में रही,वहीं अगले दिन एक सेवादार ने गुड्डी से कहा कि उसे डेरे के एमडी दत्ता साहब बुला रहे हैं । इसके बाद से गुड्डी लापता है । कमलेश ने अपनी पत्नी के बारे में वह के कर्मचारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की गुरु जी ने उन्हें अपनी सेवा में लिया है और वह अपने आप घर पर पहुंच जाएँगी