राजकीय मानचित्र पर आए गढ़मुक्तेश्वर गंगा स्नान मेले की वर्तमान तैयारियों का सच।
गढ़मुक्तेश्वर के पांडवकालीन जिस मेले को स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने राजकीय मेला घोषित किया था उस मेले के शुरू होने में जहाँ मात्र एक सप्ताह शेष है उस स्थान पर अभी तक भी किसी सक्षम अधिकारी ने अपना कैम्प कार्यालय तक नही खोला है।कुल मिलाकर अभी तक मेला का स्थान भी निश्चित नही है।जहाँ मुख्य घाट बनाया जाना प्रस्तावित है।वहाँ पर लगभग 15 फुट पानी है।इस स्थान की वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं।