योगी आदित्यनाथ जी ने गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले को शासन स्तर पर लगाये जाने की घोषणा
बृजघाट (विवेक ज्वाला)आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक पूर्णिमा मेले को शासन स्तर पर लगाये जाने की घोषणा कर लोगो के मन की मुराद पूरी कर दी।
सबसे पहले वे शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में आलमगीरपुर के विद्यालय में पहुंचे।जहाँ पर उन्होंने बच्चों को ड्रेस व बस्ते वितरण किये।उन्होंने कहा कि विद्यालय संस्कृति प्रेरणा के केंद्र होते हैं।सभी बच्चों से उन्होंने नहा धोकर साफ ड्रेस पहनकर विद्यालय आने के लिए कहा।इस अवसर पर विदेश राज्यमंत्री भारत सरकार वी.के.सिंह जी ने अपने बचपन के संस्मरण सुनाये।
इसके पश्चात गेस्ट हाउस में किसानों के प्रतिनिधि मंडल एवम भाजपा संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के पश्चात परिसर में व्रक्षा रोपण किया।तत्पश्चात गंगा घाट पर बृक्ष लगाकर सिंचाई विभाग द्वारा हरिद्वार की तर्ज पर बनाये जा रहे घाटों का निरीक्षण किया ।
गंगा जी की विशेष आरती में शामिल होकर स्वयं भी दीपक आए आरती की।
योगी जी को देखने का जनता में इसकदर दीवानापन था कि वे उनकी एक झलक देखने के लिए घंटो गंगा जल में खड़े होकर उनका इंतजार करते रहे।और योगी जी के दिखते ही पूरा वातावरण योगी योगी के नारों से गूंज उठा।
अंतिम कार्यक्रम के रूप में वे जनसभा को संबोधित करने के लिए राजाजी के बाग़ में बनाये गए सभा स्थल पर पहुचे।उनके पहुँचते ही सभा स्थल योगी ओर मोदी के नारों से गूंज उठा।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चुनाव के समय भी यहाँ आया था परंतु प्रशासन ने हेलीकॉप्टर ही नही उतरने दिया।शायद गंगा मां भी चाहतीं थीं कि मैं जब यहाँ आऊं तो कुछ देने लायक होऊं।
यहाँ का इतिहास लांखो साल पुराना है यहीं शिव के गढ़ों की मुक्ति हुई थी।भगवान श्री कृष्ण ने भी दीपदान के लिए पांडवो को इसी स्थान का सुझाव दिया।जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अपने परिजनों की आत्मा की शांति हेतु यहाँ दीपदान किया और यहाँ के तो पंडो की पोथियों में भी हजारों वर्षों पूर्व तक अपने जजमानों का लेखा जोखा सुरक्षित है।धन्य हैं हम की हमारी संस्कृति कितनी प्राचीन है।अतः जब अयोध्या ,मथुरा,काशी का विकास हो रहा है तो यहाँ का क्यों नही ।उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा मेले को शासन स्तर से लगाने की घोषणा की जिस पर पूरा पंडाल ही योगी योगी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।और जब उन्होंने तीर्थस्थली को 24 घंटे लाइट देने की घोषणा की तब तो सभी अपने स्थानों से खड़े होकर तालियां बजाने लगे।
उन्होंने किसानों के एक लाख तक के कर्ज माफी के प्रमाण पत्र अतिशीघ्र विधायकों के द्वारा प्रदान करने की घोषणा की।साथ ही आलू किसानों को फसल में सहायता,धान की ख़रीद करने ,बागपत शुगर मिल का विस्तारीकरण करने की बात भी कही। उन्होंने अवैध बूचड़खाने किसी भी कीमत पर न चलने देने का अपना संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक कमल मलिक ने योगी जी के गढ़ पधारने का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सांसद कवर सिंह तंवर,राजेन्द्र अग्रवाल मेरठ,सत्यपाल सिंह बागपत,जनरल वी के सिंह, मंत्री दारा सिंह चौहान,छेत्रिय अध्य्क्ष एवं मंत्री भूपेन्द्र चौधरी,सुरेश राणा,चेतन चौहान,अनुपमा जायसवाल,उपेन्द्र तिवारी,अतुल गर्ग,विधायक विजयपाल सिंह हापुड़,नंदकिशोर गुर्जर लोनी,जिला अध्यक्ष अशोक पाल, प्रदेशमंत्री सतेंद्र शिशोदिया,आशु वर्मा मेयर,किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिरोही,जिला प्रभारी जितेंद्र वर्मा,संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी,वाई पी सिंह,राजेन्द्र कुमार,कृष्णवीर सिरोही,चंद्रप्रकाश जी प्रवक्ता,अजय दादू,प्रफुल्ल सारस्वत,राजीव लोचन,संदीप त्यागी,विकास अग्रवाल,राजेन्द्र सिंह,संजय कृपाल ,मूलचंद आर्य,विनय मिश्रा, कपिल नागर, मनोज मुदाफरा,सचिन तिगरी,कमल त्यागी,अनिल आर्य आदि।