युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ‘यंग वोटर्स’ अभियान चला रही है भाजपा
हापुड़ : गढ़मुक्तेश्वर में काली मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता युवा मोर्चा की गढ़ विधानसभा की कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला के मुख्य अतिथि के रूप में नविन त्यागी जी ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि हापुड जिले के हर युवा को उसका मताधिकार दिलाना युवा मोर्चे का लक्ष्य है और इसे प्रत्येक मंडल, प्रत्येक गांव तक जा जाकर प्राप्त करने में कार्यकर्ता कोई कसर ना छोड़ें व अभियान को सफल बनायें.
इस अवसर पर युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष मनोज गौतम, उपेन्द्र राणा, रोहित मल्होत्रा , अरुण तोमर , भानु शिशोदिया , हितेश कश्यप , गौरव गौड़, गौरव ठाकुर , प्रिंस , दिनेश गुप्ता एवं युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.