महाराष्ट्र के किसान कोर्ट में |
महाराष्ट्र सरकार ने एमएसपी के तहत किसानों से अरहर की खरीदी की . कानूनन जिस दिन किसान की उपज खरीदी जाती है उसी दिन किसानों को उनकी उपज का पैसा खरीददार को देना होता है . अरहर बेचने के बाद जब उन्हें सरकार से पैसा नहीं मिला तब किसान उच्च न्यायालय के शरण में गए. क्यों सरकार नहीं दे रही है किसानों को पैसा? क्या सरकार के पास पैसा नहीं है ?क्या सरकार की किसानों के प्रति दावे चुनावी जुमले हैं ?इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.