मज़ाक का हिस्सा बन गया है कमलेश, वायरल हुई वीडियो
हम अपना एंटरटेनमेंट करने के लिए कुछ भी कर सकते है और एंटरटेनमेंट करने के काफी स्त्रोत मौजूद है क्रिकेट, फुटबॉल, कंप्यूटर गेमिंग , टीवि जैसे बहुत सारे स्त्रोत | मगर किसी की ज़िंदगी की कहानी से एंटरटेनमेंट बहुत ही कम देखने को मिलता है |इन दिनों सोशल मीडिआ पर एक वीडियो ऐसा फैला है जो की एक 13 साल के लड़के के उप्पर बेस्ड है| कमलेश जो एक 13 साल का लड़का है उसे नशे की बुरी आदत लगी है और वह अपनी ज़िंदगी जी रहा है| इस वीडियो इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति उस बच्चे का इंटरव्यू लेता है और जिस तरह की ज़िंदगी वह जीता है लोगो के सामने उसे रखता है मगर इससे सिख लेने की बजाए लोग उसका मज़ाक उड़ा रहे है| यह गलत है अगर हम कमलेश का उस ज़हर भरी ज़िंदगी से बहार निकलने में उसका साथ नहीं दे सकता तो हमे उसका मज़ाक भी नहीं उड़ाना चाहिए |
आपको बता दे की कमलेश नशे की इस बुरी आदत के चक्कर में घर से भाग कर दिल्ली पंहुचा | कमलेश जिस स्तिथि में है और वह जिस नशे का शिकार है उससे उसकी ज़िन्दी को बहुत खतरा है |