भारत ने क्रिकेट मैच में श्रीलंका को हराया
24 / august / 2017 भारत ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को हराया |
श्रीलंका ने पहले बैटिंग कर इंडिया के सामने 236 रन का टारगेट रखा था | भारत ने जवाब में 236 रन बनाये और मैच को बखूबी जीत लिया | मैच में श्रीलंका की ओर से जबरदस्त परफॉर्म करने वाले श्रीलंकाई बॉलर अकिला धनंजय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। धोनी ने (68 बॉल पर 45 रन) और भुवनेश्वर कुमार (80 बॉल पर 53 रन) बनाये व इन दोनो खिलाड़ियों की कमाल साझेदारी ने मैच , हार को जीत में तब्दील कर दिया |
भारत ने जहां अपने 7 विकेट 124 रन पर ही खो दिए थे , ऐसा लग ही नहीं रहा थी भारत ये मैच जीत जायेगा मगर 7 विकेट तक खेल कर गए खिलाडियों के रन और धोनी और भुवनेश्वर कुमार की आठवें विकेट के लिए 100* रन की पार्टनरशिप की और मैच को जीत लिया |