भारत-जापान में 15 समझौते, पढ़े PM मोदी और आबे के 10 बड़े बयान
जैसा की आप सब को पता है की अभी हमारे भारत में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आये हुए है पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने के बारे में बातचीत की. इस दौरान दोनों देशों के बीच विज्ञान और तकनीक, रिसर्च समेत करीब 15 क्षेत्रों में अहम समझौते हुए और दोनों देशो में बहुत ही अच्छे रिश्ते बनते दिख रहे है | आबे ने मालाबार त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास का हवाला देते हुए कहा है कि जापान-भारत-अमेरिका सहयोग को और मजबूत किया जाएगा जो की बहुत ही अछि बात है हुमतरे भारत के लिए | भारत और जापान अपने सहयोग को ऐसे समय में मजबूत बनाने की पहल कर रहे हैं जब हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सक्रियता बढ़ी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान ने साल 2016-17 में भारत में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया, जो पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा है यह एक बहुत ही बड़ी बात है और बहुत ही अच्छी बात है और प्रधानमंत्री मोदी ने हमेसा से सारे देशो से अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की है | और आये जानते है की जापान के प्रधानमंत्री से क्या क्या बात हुई |
पीएम मोदी ने कहा
आज की मुलाकात भारत और जापान के रिश्तों को और मजबूती देगी
भारत में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक देश बना जापान
भारत में रहने वाले जापानी लोगों की संख्या बढ़ेगी
देश में जापानी रेस्टोरेंट खुलेंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट नए भारत की लाइफलाइन
जापानी प्रधानमंत्री बोले
दांडी कुटीर में गांधी जी का जीवन समझने की कोशिश की
भारत में जापान के 100 इंजीनियर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में मदद करेंगे
भारत में हाईस्पीड ट्रेन के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
भारत और जापन आपसी निवेश एकदूसरे के सहयोग से और बढ़ाएंगे
दोनों देशों के बीच तकनीक के क्षेत्र में कई समझौते हुए