भाजपा का दलित कार्ड |
भाजपा ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को ये आदेश दिया है की सभी सांसद और विधायक दलित क्षेत्र में एक रात दलितों के साथ बिताए और उन्हें विश्वाश दिलाए की भाजपा दलितों का केवल भला चाहती है और केवल भाजपा हीं एक ऐसी पार्टी है जो देश के दलितों की शुभचिन्तक है . लेकिन सवाल ये है कि क्या देश में भाजपा का दलित कार्ड काम करेगा ? क्या केवल एक रात बिताकर भाजपा दलितो का विश्वाश जीत पाएगी ? क्या दलित वोट बैंक भाजपा के लिए चिंता का विषय है ?? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए ख़बर के पीछे की ख़बर धोबीघाट पर अशोक वानखड़े के साथ.