बढ़ते ही जा रहे है अंडे की कीमत , अभी और भी बढ़ने की है संभावना
जैसा की हम जानते है की अंडा हमारे रोजमर्रा की ज़िंदगी में खाने की चीज है गर्मी में हमेसा से अंडे की कीमत काम ही रहता है और सर्दियों में अंडे के दामों का बढ़ना आम माना जाता है, लेकिन इस बार ये दाम आसमान छू रहे हैं धीरे धीरे अंडे की कीमत चिकन की कीमत के बराबर पहुंच गए हैं। अभी थोड़े दिन पहले 4 रूपये का बिक रहा था और अब अंडा करीब 7 रुपये का बिक रहा है, जो कि करीब-करीब चिकन की कीमत के बराबर माना जा रहा है। पुणे में फिलहाल 100 अंडे 585 रुपये के बिक रहे हैं, जिनकी प्रति अंडा कीमत देखी जाए तो 6.5 से 7.5 रुपये पहुंच गई है।
इस हिसाब से अंडे की कीमत 120 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है, जबकि चिकन की कीमत 130 से 150 रुपये है। ऐसा पहली बार हुआ है की अंडे की कीमत इतनी जल्दी बढ़कर इतना हो जाये | और अंडा व्यापारि बोल रहे है की
अंडे के दामों का सर्दियों में बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है, जबकि जिंदा मुर्गियों की बिक्री कम हो जाती है। और व्यापारी का कहना है की इस बार दामों में जिस तरह का इजाफा हो रहा है ऐसा वे पहली बार होता देख रहे हैं। और इससे पहले ऐसा नहीं हुआ | नेशनल एग्ग कॉओर्डिनेशन कमिटी (एनईसीसी) के मेंबर राजू भोसले ने अंडे के कीमतों में बढ़ने का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमते भी काफी बढ़ी हुई हैं, इसलिए लोग इनके मुकाबले अंडे खाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी कारण अंडे की कीमत में इतनी तेज़ी से इजाफा हो रहा है |