बिग बॉस 11 हो चूका है शुरू , 14 सेलिब्रिटीज के साथ 4 पड़ौसी
बिग बॉस, कलर्स टीवी चेंनल का एक एंटेरटेनिंग शो बन चूका है। लोग इस शो को अब तक बहुत पसंन्द कर रहे है । बिग बॉस पिछले 10 साल से लोगो को एंटरटेनमेंट कर रहा है । इस शो को सलमान खान होस्ट करते है । इस साल 2017, बिग बॉस का 11 साल शुरू हो चूका है जिसमे बिग्ग बॉस के घर में टीवी सीरियल के कलाकारों के साथ आम लोग भी इस घर के सदस्य बने है ।कुल 18 खिलाड़िओ मे से बिग्ग बॉस के घर में जो खिलाडी अंत तक तक टिकेगा वही बिग बॉस 11 का विजेता बनेगा ।बता दे की बिग्ग बॉस के घर में कई ऐसे चेहरे है जिसे आपने पहले टीवी सीरियल में पहले भी देखा होगा| मनवीर गुज्जर बिग बॉस 10 के विजेता बन चुके है । इस बार यह देखना है की बिग्ग बॉस 11 का विजेता कोण बनता है । क्योकि इस बार 14 खिलाडी घर के अंदर रहेंगे और 4 खिलाडी उनके पड़ोसियों की भूमिका निभाएंगे । इस बार देखना ये है की कौन बनता है बिग्ग बॉस 11 का विजेता ।