फिर उड़ाया दलितों का मजाक|
कांग्रेस पार्टी ने दलितों के उत्पीड़न को लेकर 1 दिन का पूरे देश में उपवास रखने का कार्यक्रम आयोजित किया, दिल्ली में जो हुआ वह उपवास के नाम पर मजाक था. भाजपा ने उत्पीड़न को लेकर लगे आरोपों का जवाब तो नहीं दिया , लेकिन राहुल गांधी देर से उठते हैं और कांग्रेसी छोले भटूरे खाकर उपवास करते हैं को ज्यादा उछाला. कुल मिलाकर इन दोनों के इस मजाकिया लहजे से सही मानो तो दलितों का ही मजाक उड़ा . क्यों फेल हुआ यह कांग्रेसी आयोजन ? क्यों आरोपों के जवाब नहीं थे बीजेपी के पास ? क्या इन आयोजनों से दलितों का भला होगा ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.