फांसी की सजा पर उच्च न्यायालय ने उठाए सवाल |
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सवाल किया कि क्या उनके पास हुई रिसर्च है या स्टडी है जिस के भरोसे इस बात को साबित कर पाएंगे की मौत की सजा देने के बाद महिलाओं के साथ दुराचार कम होंगे. उच्च न्यायालय ने यह भी पूछा यदि हत्या के लिए और दुष्कर्म के लिए एक ही सजा है फांसी तो अपराधी पीड़िता को जीवित क्यों छोड़ेगा ? हाई कोर्ट ने यह बात एक पुरानी जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कही. क्या दिल्ली हाईकोर्ट के सवालों में सच्चाई है ? क्या केंद्र सरकार ने आनन फानन में अध्यादेश लाया ? अध्यादेश लाने के बाद भी क्या दुष्कर्म के केसेस कम हुए ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ. Delhi High Court questioned Central Government that do they have any research or scientific data to prove that by giving the death penalty to the rapist will incidences of rape reduce. HC asked if the death penalty is for murder and also for rape then how will rapist spare victim. Has center taken a decision in hest ? Was government under pressure? Will this amendment help reduce crime against women ? To get answers to these questions watch Khabar ke Piche ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.