पूल में फंसी महिला , फेसबुक ने बचाई जान
शुक्रवार को 61 वर्षीय महिला स्विमिंग पूल में फस गई थी | महिला पूल में गई थी जहा से लौटते वक़्त पूल की सीढी टूट गई | और वो महिला वही पानी के अंदर फस गई |पानी से निकलने के लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था | महिला ने पूल पोल की मदद से वह पे राखी कुर्सी को अपनी तरफ खींचा और उसपे उसका iPad रखा हुआ था किसी तरह उसने उसको उठाया और एपिंग ग्रुप पेज पर एक SOS मैसेज लिखा और महिला का यह तरीका काम कर गया और फेसबुक की इस डिजिटल दुनिया ने तेजी से असर किया और महिला के एक पडोसी ने देखा और जल्दी से पूल में फाशी महिला को वहा से बहार निकाला और बाकी के फेसबुक मेम्बर्स को यह बात बता दी गई की अब महिला सुरक्षित है और उन्होंने कहा की “हमे ज़िंदगी के हर मोड़ पे चलना आना चाहिए और हम इसके लिए किसी से भी मदद मांग सकते है |