पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट हुआ हैक
पकिस्तान की सरकार की वेबसाइट किसी हैकर्स द्वारा हैक कर ली गई है और उस साइट पर अब भारत का आजादी का सन्देश लिख दिया और उस सन्देश को पढ़कर तो ये लगता है की ये हैकिंग किसी अज्ञात हैकर द्वारा पाकिस्तान की वेबसाइट हैक की गई है।
और लगता है की इस हैकिंग के पीछे किसी भारत के हैकर का हाथ है क्योकि हैकिंग होते ही इस साइट पे 15 अगस्त की बधाई का पोस्ट डाला गया है और उस पोस्ट को खोलते ही बैकग्राउंड में भारतीय राष्ट्रीयगान बज रहा है । www.pakistan.gov.pk पाकिस्तान.गॉव.पाक सिर्फ टेम्परोरी हैक की गई थी लेकिन कुछ समय बाद इसको ठीक कर लिया गया है ।