पद्मावती दिखाई जायेगी रिलीज से पहले, भंसाली हुए राज़ी
पद्मावती फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होनी है | रिलीज़ करने से पहले राजपूत संगठन के प्रतिनिधियों को यह फिल्म दिखाई जायेगी | रविरार को जुहू में संजय लीला भंसाली के घर और उनके कार्यालय के बाहर अखंड राजपुताना सेवासंघ के कार्यकर्ताओं ने पद्मावती फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन कर उसका विरोध किया | महिलाओ कार्यकर्ताओ ने खूब नारे बाज़ी की और यह चेतावनी दी की फिल्म पद्मावती को रिलीज़ न करने नहीं देंगे | पुलिस ने जूहू में धारा 144 लगा दी गयी थी |प्रदर्शन के बाद पदाधिकारियों को और कर्यकर्ताओ को जेल गयी जहा उन्ही कुछ देर बार छोड़ दिया गया | इन सभी उलझनों के बाद भंसाली ने अपनी टीम से सलाह कर रिलीज़ से पहले राजपूत समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों को यह फिल्म दिखने का निर्णय लिया |आर पी सिंह का कहना है ,फिल्म में राजपूत समाज और रानी पद्मावती की मर्यादा और मान-सम्मान का कितना ख्याल रखा गया है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा |