पद्मावती : जावेद अख्तर ने राजपूत रजवाड़ो से किये सवाल
फिल्मे पद्मावती को लेलकर चल रहे विवाद बहुत ही आगे बढ़ चुका है | संजय लीला भंसाली के घर और दफ्तर के बहार धरना प्रदर्शन और फिर दीपिका को उनकी नाक काट देने की धमकी , फिल्म को लेकर बहुत से विवाद उठने शुरू हुए है | बता दे की संजय्लील भंसाली फिल्मे की रिलीज़ से पहले फिल्मे को दिखने से पहल त्यार हो गए थे | इन्ही सब विवादों के बीच अब जावेद अख्तर ने करणी सेना और पूर्व राजघरानों को लेकर एक नया विवाद खड़ा किया है |लखनऊ में हुए न्यूज़ चेंनल से उनकी बातचीत में उन्होंने कहा है की राजपूत-रजवाड़े अंग्रेजों से कभी लादे ही नहीं और वह आज सड़को पर उतर रहे है | ये जो राणा लोग हैं, महाराजे हैं, राजे हैं राजस्थान के, 200 साल तक अंग्रेज के दरबार में खड़े रहे। पगड़ियां बांधकर, तब उनकी राजपूती कहां थी | ये तो राजा ही इसीलिए लिए बने रहे, क्योंकि इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार की थी | फिल्मे पर दिनपर दिन उठ रहे सवालो को लेकर उन्होंने फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की डेट 1 दिसंबर से आगे बढ़ा दी है |