नकाब पहन कर आये बदमाशो ने किया हमला , छीने 35000 रूपये
शहीद देव राज एचपि गैस एजेंसी का कैसीयर चरंग बहादुर पुत्र बुआ दत्ता निवास बग्गा मढ़ गाँव चक मोह्हमद यार स्थित अपने गोदाम पर जा रहा था | और इस दौरान उसके पास करीब 35000 नगद रूपये भी थे | गाँव मुसे चक के पास पीछे से बाइक सवार आये और उन्होंने मुँह पे नकाब बांधा हुआ था उन तीनो बदमाशों ने बहादुर पे हमला कर दिया और उसके पास जो पैसे का बैग था वो चीन लिया | जब बहादुर से वो बदमाश पैसा लेने की कोशिस कर रहे थे तो इस दौरान बहादुर उनसे हाथापाई करने लगा और उन बदमाशों ने तेज धार तलवार से उसपे हमला कर दिया और वो बुरी तरह घायल हो गया | और आखिरकार वो बदमाश इस घटना को अंजाम देने में सफल रहे | और बहादुर के सारे पैसे लेके फरार हो गए | पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कारवाई चालु कर दी है उस क्षेत्र में पैसे छीनने की यह दूसरी घटना है |