धौलाना व् हापुड विधानसभा की यंग वोटर अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया
आज एटीएमअस इंस्टिट्यूट निजामपुर बाईपास पर भाजपा युवा मोर्चा की धौलाना व् हापुड विधानसभा की यंग वोटर अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास अग्रवाल जी ने की , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुझे रहने का अवसर मिला , बैठक का संचालन अनिरुद सिंह जी ने किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री संतराम यादव जी भी उपस्तिथ रहे.
कार्यकर्म के जिला सह संयोजक हितेश कश्यप व् अरुण तोमर , पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो उपेन्द्र राणा, भानु शिशोदिया , मनोज त्यागी, रुद्राक्ष त्यागी, सहदेव शास्त्री , दिनेश गुप्ता , गिरीश शिशोदिया , अंशुल, अंकुर, ऋतिक त्यागी , शैलेंद्र प्रताप सिंह राणावत , संदीप राणा , सचिन पुंडीर, अमित शर्मा , सोनू तोमर व् अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज गौतम जी एवं टीम मेंबर्स का आभार।
नवीन त्यागी
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
प्रभारी जिला हापुड़
यंग वोटर्स अभियान