झूठ झूठ और झूठ
भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि डाटा चोर कंपनी एनालिटिका की सेवाएं उन्होंने लोकसभा चुनाव में ली . कांग्रेस ने कहा भाजपा झूठ बोल रही . कंपनी की सेवाएं भाजपा ने और जदयू ने ली. आईटी मिनिस्टर ने facebook को ललकारा कि यदि उन्होंने भारत के चुनाव में धांधली की तो उन्हें बुलाकर सजा दी जाएगी . क्या वाकई कैंब्रिज एनालिटिका की सेवाएं भारत में ली गई ? क्या उन्होंने facebook का डाटा लीक करा कर चुनाव परिणामों को प्रभावित किया ? क्या भाजपा यूं ही कांग्रेस को बदनाम कर रही है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ