जुमलेबाज बजट 2018 | Election Budget 2018 | Ashok Wankhade
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-2019 के लिए सरकार का वित्तीय बजट लोकसभा में पेष किया. बजट में मिडिल क्लास के लिए कुछ भी नहीं है. 70 लाख नए रोज़गार निर्माण करने की घोषणा की, किसानों के लिए डेढ़ गुना एमएसपी की, तो आदिवासियों के लिए नए स्कूलों की घोषणाएं की गईं। लेकिन क्या इन बातें का क्रियांवयन होगा? क्या जनता घोषणाओं से संतुष्ट होगी? क्या यह चुनावी बजट है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए, खबरों के पीछे की खबर धोबीघाट पर अशोक वानखडे़ के साथ।