जानिए कब आएगा 200 रूपये का नोट।
नोट बंदी के बाद २००० के नए नोटों को आने से कुछ लोग खुश कुछ हुए निराश और काफी दिनों से दिल्ली में 200 के नोट आने की बात चल रही है जो अब जल्द ही मार्किट में आने वाला है । खबरों से पता चला है की दिवाली की आस पास ये नोट मार्किट में नज़र आना शुरू हो जाएगा ।जुलाई में ही २०० के नोट को छपने का आर्डर दे दिया है और २००० के नई नोटों की छपाई रोक दी गई है । २०० का यह नोट पिले और संतरी रंग के मिले जुले रंग का होगा । थोड़े दिन बाद ए टी एम् में भी नज़र आएँगे ये २०० के नए नोट । जिससे लोगो को होगी और आसानी ।