जल योगाचार्य मास्टर प्रताप सिंह डागर के जन्मदिन पर मनाया योंग उत्सव
आयोजन हुआ डॉ राजेश मंगला के नेतृत्व में
पलवल l पूर्व राष्ट्रीय योंग चैम्पियन एवं जल योगी मास्टर प्रताप सिंह डागर के जन्म दिवस के अवसर पर 10 जुलाई सोमवार को पलवल के ओमैक्स सिटी क्लब में योंग उत्सव तथा एक योंग प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया l यह आयोजन फरीदाबाद के स्कूल ऑफ़ योगा साइंस एंड मैडिटेशन के डायरेक्टर डॉ राजेश मंगला की देखरेख में जिला योंग एसोसिएशन पलवल के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया l इसमें मास्टर प्रताप सिंह द्वारा एक घंटे के जल योग के प्रदर्शन के अतिरिक्त खिलाडियों द्वारा विभिन्न आसनों का भी हैरान कर देने वाला जबरदस्त प्रदर्शन किया गया l
इस योंग प्रतियोगिता में 8 से 12 , 13 से 16 तथा 17 से 24 आयु वर्ग के लड़के लड़कियों ने भाग लिया l आठ से 12 आयु वर्ग के लड़कों में ध्रुव को प्रथम,सुमित को दूसरा तथा यश को तीसरा स्थान मिला l लाडलियों में इसी लवली को प्रथम, डिम्पी को द्वितीय तथा मानसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l 13 से 16 आयु वर्ग के लड़कों में मयंक राज को प्रथम,रोहित को दूसरा तथा सर्वेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l इसी आयु वर्ग की लड़कियों में कोमल प्रथम, रीनू को दूसरा तथा मानसी को तीसरा स्थान मिला l 17 से 24 आयु वर्ग के लड़कों में दुष्यंत तथा लड़कियों में ऊषा को प्रथम स्थान मिला l पिंकी को दूसरा तथा आशा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ l योंग उत्सव के इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथिं एवं बीजेपी नेता वीर ममता चौहान ने कहा कि योंग हमारी संस्कृति का एक अंग है और हमें स्वस्थ रहने के लिए प्रति दिन योंग अवश्य करना चाहिए l उन्होंने योंग उत्सव के शानदार एवं सफल आयोजन के लिए डॉ राजेश मंगला और उनकी टीम को जमकर सराहा l
इस अवसर पर पलवल क्षेत्र के योगाचार्य बिशन सिंह, डॉ रामजीत, महेश अग्रवाल, डॉ राजेश शर्मा, शिवराम योगी बिजेंद्र आर्य, कुमरवती तथा प्रतीक मित्तल को योग के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया l