चीन ने डोकलाम से अपनी सेना हटाई । भारत की विजय
विवेक ज्वाला ब्यूरो हापुड़
भूटान मे भारत की जीत की मिठाइयां बंटी।जब कुछ दिन पहले तक पाकिस्तान हमारे सैनिकों की गर्दन काटता था।
श्रीलंका सिंगापुर जैसे देश भी हमें धमकाते थे।पर आज चीन ने भी हाथ जोड़कर डोकलाम से अपनी सेना हटा ली।ये है ढृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति की ताकत का परिणाम ।उधर भारत भूटान के मामले में हिम्मत के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह करने लगा है।जैसा भूटान और भारत का समझौता है।चीन जबरन अपनी टांग अड़ा रहा था