गुजरात में किसानों के लिए पानी नहीं-अशोक वानखेड़े
गुजरात के सूरत जिले में सिंचाई विभाग ने किसानों को आदेश दिया है कि वह इस बार धान की खेती ना करें. क्यों कि सिंचाई विभाग के पास किसानों को देने के लिए पानी नहीं . दूसरी ओर सूरत जिले में जितने भी उद्योग हैं उनके पानी में कोई कटौती नहीं हुई है. कानून को तोड़कर पानी का यह कैसा बटवारा ? क्या इस देश का किसान ऐसे ही तुगलकी शासकों के मर्जी पर जिएगा ? क्या यही है गुजरात का विकास मॉडल? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ. No water for farmers . The irrigation department in Surat district of Gujarat issued an order for farmers that they can not go for a paddy crop this season. The poor rains this year has created a water shortage. How ever water supply to industries continues uninterrupted. Are farmers at the mercy of irrigation department ? How can industries get water when farms are dry ? Is this a Gujarat model of development ? To get answers to these questions watch khabar ke piche ki khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.