खट्टर ने लागू किया मातृत्व लाभ कार्यक्रम
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी जिलों में मातृत्व लाभ कार्यक्रम लागू करने को स्वीड्डति प्रदान की है। इस योजना का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को स्वास्थ्य और पोषण उपलब्ध कराना है। महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि इस योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पांच हजार रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा, जो सीधा उनके बैंक या डाक घर के खाते में पहुंचेगा। यह योजना समेकित बाल विकास सेवाओं के माध्यम से लागू की जाएगी। महिलाएं अपने पहले बच्चे के लिए योजना के तहत लाभ की हकदार होंगी।
कविता जैन के अनुसार पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये का भुगतान मिलेगा। एक हजार रुपये की पहली किस्त गर्भावस्था के प्रारंभिक पंजीकरण के समय, जबकि दो हजार रुपये की दूसरी किस्त गर्भावस्था के छह महीने बाद और दो हजार रुपये की तीसरी किस्त बच्चे के जन्म के दौरान दी जाएगी। वर्ष 2017-18 के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत केंद्र के 14.70 करोड़ रुपये के हिस्से समेत कुल 24.50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।