कुत्तो ने बच्ची की बचाई जान

रास्ते में एक नवजात बच्ची की कुत्तो ने बचायी जान |रास्ते में पड़ी एक नवजात बच्ची को सभी ने किया नज़र अंदाज मगर कुत्तो ने हावड़ा स्टेशन पर नवजात बच्ची को देखा, बच्ची कपड़ो में लिपटी हुई थी |वे बच्ची को खींचकर बाहर लाए और उसके आसपास घेरा बना लिया।नवजात बच्ची को इंसान नज़र अंदाज़ करते रहे मगर कुत्तो ने बच्ची को बचा लिए |कुत्ते आते जाते लोगो को मदद के फिराक में बच्ची को गहरा बनाकर खड़े रहे |
किसी ने बच्ची को उठाने की जरूरत नहीं की । आखिर में एक आरपीएफ जवान की नजर पड़ी । उसने कुत्ते को जमा देख रेलवे कर्मियों को बुलाया। रेलवे कर्मियों ने पास जाकर देखा तो सब हैरान रह गए। बच्ची तो जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाया और चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया|