काशी में मृत्यु का तांडव |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में निर्माणाधीन पुल गिरने से कई लोग मारे गए. यह हादसा 15 मई को शाम को 5:30 बजे हुआ. निर्माणाधीन पुल के नीचे ट्राफिक जाम था इसलिए जब यह पुल गिरा तब कई वाहन इसके नीचे दब गए . कईयों को अपनी जान गंवानी पड़ी . मुख्यमंत्री ने इंक्वायरी आर्डर कर 48 घंटे में रिपोर्ट देने की बात कही है. परिवार को ₹500000 की सहायता देने की बात भी कही है. क्यों ट्रैफिक जाम होता था निर्माणाधीन पुल के नीचे ? भ्रष्टाचार और कामचोरी के लिए जाने जाने वाले पुल निर्माण निगम को क्यों यह काम दिया गया था ? प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में क्या लोगों की जान इतनी सस्ती है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
A bridge under construction in Banaras the Lok Sabha constituency of Prime minister Narendra Modi caved in killing many people. The bridge collapsed in the evening when there was a traffic jam under the bridge. The rescue team reached the site of the accident after one and half hour. Why was traffic not properly regulated under the bridge? Who is responsible for the accident? Will PM give time to his constituency? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhede .