कादर खान को बोलने में होती है दिक्कत, अब कहा रहते है
कई बॉलीवुड सितारों में कदर खान की पहचान सबसे अलग है | कादर खान की हर फिल्म में उनकी भूमिका सबसे अलग रही है | कादर खान फिल्मो में ज्यादातर विलेन या फिर हीरो व हीरोइन के पिता का रोल निभाते थे उनके किरदार को लोग बहुत पसंद किया करते थे| कादर खान इन दिनों कनाडा में अपने बेटे-बहू के पास रहते हैं| उनकी सेहत काफी डाउन हो गयी है और यही वजह है की उन्हें बोलने में भी दिक्कत होती है |उनकी बहु शाइस्ता खान ने इंटरव्यू में बताया की कि उनके ससुर यानी कादर खान को बोलने में दिक्कत होती है| वह सिर्फ बेटे और बहु की बाते समझते है और उन्होंने यह भी बताया की वह सबको पहचान लेते है |