कर्नाटक विधानसभा चुनाव |
जब आप यह खबर देख रहे होंगे कर्नाटक में मतदान शुरु हो चुका होगा. 224 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने जी जान लगा दी है. भाजपा के लिए कर्नाटक के चुनाव मात्र एक राज्य के चुनाव नहीं है यहीं से 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तय होगी. कांग्रेस के लिए कर्नाटक बहुत बड़ा राज्य है यदि यह हाथ से चला जाता है तो 2019 में कांग्रेस के लिए मोदी से लड़ना और भी मुश्किल होगा. सभी राजनीतिक दलों ने क्या-क्या किया है कर्नाटक में इसका लेखा जोखा देखिए चुनावी खबरों में धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
By the time u got this Khabar polling in Karnataka for Vidhan Sabha election had already started. BJP and Congress have put in everything for this poll as the result of this election will dictate the roadmap of Lok Sabha election 2019. What all these political parties have done in Karnataka for the polls. Watch Ashok Wankhade giving you the details on Dhobighat