कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव का ऐलान |
कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव का ऐलान इलेक्शन कमीशन ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की . मतदान मई 12 को होगा नतीजे मई 15 को आएंगे, भाजपा जहां कर्नाटक कांग्रेस से झपटने में लगी है वही कांग्रेस जी जान लगा कर अपने किले को बचाने में लगी है. क्या भाजपा कर्नाटक को कांग्रेस मुक्त करेगी? क्या कांग्रेस भाजपा के विजय रथ को रोकेगी ? किसके साख लगी है इस चुनाव में ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ