कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष |
कांग्रेस आलाकमान ने की कमान प्रदेश के दिग्गज नेता कमलनाथ के हाथों सौंप दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष होंगे. साथ में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह और उनके समर्थकों से बनाई रखी है. क्या कमलनाथ भाजपा से लोहा ले पाएंगे ? क्या दिग्विजय शांत बैठेंमध्य प्रदेशगे ? क्या कमलनाथ का आना भाजपा के लिए खतरा होगा ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ. Congress appointed kamalnath as MP Pradesh Congress committee chief. Jotiraditya Scindia will be Congress Campaign Committee Chief. Party-appointed 4 working presidents to assist Kamalnath. The senior leader Digvijay Singh has been totally sidelined. Will kamalnath deliver? Will Diggi Raja announce retirement? Will new team be able to defeat BJP? To get answers to these questions watch Khabar ke Piche ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.