कपिल शर्मा शो के आगे नहीं टिक पायेगा कृष्णा का ड्रामा शो
बताया जा रहा है की कृष्णा अभिषेक का शो उनके दर्शको को हँसाने में सफल नहीं हो पा रहा है | कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ भी शुरू कर दिया गया है पर इस नए शो को टीआरपी नहीं मिल पा रही है,बताया जा रहा है की ‘द ड्रामा कंपनी’ शो बंन्द हो जायेगा |
शो में भले ही कॉमेडियन की भरमार है, लेकिन फॉर्मेट और पंच के लिहाज से ये कपिल शर्मा के शो का मुकाबला नहीं कर पा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स भी इसकी कम पॉपुलैरिटी से खुश नहीं हैं और इसके चलते कृष्णा को होस्ट सीट से हटा दिया है | बताया जा रहा है की कुछ और शो तक कम टीआरपि मिलने पर शो बंन्द क्र दिया जायेगा |