कपिल शर्मा ने फिर से की शो की शूटिंग कैंसिल
अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश अपनी अपकमिंग मूवी डैडी के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश ने काफी देर तक शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार किया मगर शूटिंग के न शुरू होने पर दोनों कलाकार अपने अपने घर चले गए | उनकी शूटिंग कैंसिल करने की वजह कपिल की उनकी बिगड़ती तबीयत है |
कपिल ने बताया की उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है और वह शूटिंग करने की हालत में नहीं है|शर्मा ने इंटरव्यू में बताया की उनकी बिगड़ी तबियत का कारण बहुत ज़्यादा व्यस्त होना है |उनकी आने वाली मूवी फिरंगी पर दिन-रात काम करना पड़ रहा है और इसी इ चलते अपनी हेल्थ का ध्यान रखने का बिल्कुल भी समय नहीं मिल रहा |