कपिल शर्मा का शो छोड़ेंगी भारती सिंह
हाल ही में कपिल शर्मा का शो ज्वाइन करने वाली “बकौल भारती सिंह” यह शो छोड़ देगी |
शो छोड़ने की वजह ‘कॉमेडी दंगल’ भर्ती का नया शो बताया जा रहा है | कपिल शर्मा का शो ज्वाइन करने से पहले भारती सिंह ने इस शो क बारे में जानकारी दे दी थी |यह कॉमेडी शो कॉमेडी दंगल भर्ती का नया शो अगस्त मैं आ रहा है |
बताया जा रहा है की कपिल के ‘दो ‘ और एपिसोड्स में दिखाई देंगी भारती सिंह–
अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, – मैं कपिल के शो में जब तक रहूंगी जबतक मेरा शो ‘कॉमेडी दंगल’ ऑनएयर नहीं हो जाता और भारती सिंह ने यह भी कहा में कपिल शर्मा के 6 एपिसोड्स कर चुकी हु यह मेरा सौभाग्य है की मुझे उनके शो में काम करने का मौका मिला |
अगर मैंने कॉमेडी दंगल साइन नहीं किया होता तो मैं कपिल का शो नहीं छोड़ती |