कपिल शर्मा का ” कपिल शर्मा शो ” एक बार फिर चर्चा में
अपनी कॉमेडि के जरिये लोगो को हँसाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई कि उनका शो बंद हो गया है। फिर उन्होंने एक इंटरव्यू में खंडन करते हुए कहा कि शो बंद नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया है। इसके अलावा, इंटरव्यू में कपिल ने यह बात भी कबूल की है कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त फ्लाइट में उन्होंने सुनील ग्रोवर पर जूता फेंका था। जिसके बाद कपिल और सुनील के बीच दुरी हो गयी थी और इस बात के चलते सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था |
एक इंटरव्यू में कपिल ने पापा को याद करते हुए कहा था, “मैंने पापा के साथ बहुत कम समय बिताया है, लेकिन उनके आखिरी दिनों में जब हम ट्रीटमेंट के लिए उन्हें AIIMS ले गए, तब मैं उनके साथ था। हर पेरेंट बच्चों से उम्मीद लगाते है कि वे बाहर निकलें और पैसा कमाएं। लेकिन मेरे पापा बड़े दिलवाले थे। उन्होंने मुझसे कभी कुछ नहीं चाहा।”
“दसवीं क्लास के बाद पॉकेट मनी के लिए मैंने पीसीओ में काम करना शुरू कर दिया था। आज मैं पापा को याद करता हूं, लेकिन उस वक्त मैं उनपर चिल्ला पड़ता था। कहता था, “पापा आपने अपने सिवाय किसी और के बारे में नहीं सोचा। यही वजह है कि आपको कैंसर हो गया।”