एटिएम, डेबिट कार्ड, और चेक बुक भी महंगा |
आने वाले दिनों में यदि उपभोक्ता बैंकों के एटिएम का डेबिट कार्ड का या चेक बुक का उपयोग करता है तो उस पर जीएसटी लगेगा. इसके मायने हैं की अपने ही पैसे जो बैंकों में रखे हैं यदि हम निकालने जाते हैं तो उस पर भी सरकार को टैक्स देना होगा. इस बात से उपभोक्ता पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा. क्यों सरकार लगाना चाहती है इस पर जीएसटी ? क्यों बैंक सरकार की शर्त नहीं मान रही है ? क्या आम जनता को इससे निजात मिल सकती है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
The government is planning to charge the GST on the use of chequebook, ATM and Debit Card. The government has asked the bank to cancel the minimum balance clause and they may not charge GST on these services. Banks are not ready to do so. Why are Banks not ready to cancel minimum balance clause? Who will be burdened after GST? What options do the consumers have? To get answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.