एक बैंक मैनेजर की हत्या |
बिहार में एक बैंक मैनेजर की इसलिए हत्या की गई क्योंकि उसने इमानदारी से से काम करते हुए कई फर्जीवाड़े पकड़े और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. उस ईमानदार ऑफिसर के खौफ से तमाम भ्रष्टाचारी जो बैंक को अपनी निजी संपत्ति समझते थे उन पर अंकुश लगा. लेकिन अपनी ईमानदारी की कीमत उस अधिकारी ने अपनी जान देकर चुकाई. क्या ईमानदार आदमी इस देश में असुरक्षित हैं ? क्या बैंक के ग्रामीण क्षेत्र की शाखाएं मुनाफे में है ? क्या बैंक दबंगों के भरोसे हैं ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
A branch manager of a nationalized bank was shot dead in Bihar just because he was not allowing the fraudulent deals in the bank. He had To pay heavily for his honesty. Is honesty secured in Bihar? Are muscle men use the bank as their personal property? Are banks doing well in rural Bihar? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok wankhade .