उपवास किस लिए |
भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र बचाओ के नाम से पूरे देश में 1 दिन का उपवास रखा . क्या उपवास रखने से वाकई लोकतंत्र बचेगा . बार-बार विपक्ष पर यह आरोप लगता है कि वह सदन चलने नहीं दे रहे हैं , लेकिन क्या सरकार का दायित्व नहीं कि वह सदन चलाएं . गांधी का उपवास आज एक मजाक बन चुका है . क्या उपवास से समस्याएं हल होती हैं ? क्या उपवास यह पॉलिटिकल स्टंट है ? क्या अपनी विफलता को छुपाने के लिए उपवास का छाता सरकार इस्तेमाल कर रही है ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.