उत्तराखण्ड में हर घर में शौचालय
विवेक ज्वाला ब्यूरो। देहरादून। उत्तराखंड अब पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) राज्य बन गया है। ओडीएफ राज्य के रूप में उत्तराखंड देश का चैथा राज्य है। संसदीय कार्य, वित्त एवं पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि 31 मई को राज्य के शेष तीन जिले देहरादून, हरिद्वार एवं पौड़ी भी खुले में शौच की प्रथा से मुक्त हो गए हैं। इस लक्ष्य को छूने के साथ ही उत्तराखंड ओडीएफ राज्य की श्रेणी में गया। नई सरकार के बनने के बाद 45,721 शौचालयों का निर्माण किया गया।उत्तराखंड में मार्च 2017 तक केवल सात जिले ओडीएफ थे।
स्वजल परियोजना के तहत नई सरकार बनने के बाद रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और टिहरी भी ओडीएफ की श्रेणी में आ गए थे। शेष तीन जिलों देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी के लिए सरकार के सामने 31 मई तक कुल 45,721 व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लक्ष्य था, जिसे समय से पूरा कर लिया गया। पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि 2014-15 में राज्य में कुल 63 हजार शौचालयों का निर्माण किया गया, वहीं बीते वित्तीय वर्ष में 3.35 लाख शौचालय बनाए गए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य सरकार के प्रयास से उत्तराखंड देश में ओडीएफ का दर्जा पाने वाले पहले चार राज्यों की सूची में शामिल हो गया है। पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि राज्य के कई निकायों को केंद्र सरकार से ओडीएफ प्रमाण पत्र प्राप्त हो गए हैं, शेष के प्रमाण पत्र प्रक्रिया में है।