आ गए मार्किट में नए 50 के नोट , इस तरह दिखेंगे
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 50 रूपये का नया नोट जारी कर दिए है | आर बी आई ने इस बारे में पहले ही नोटिफिकेशन दे दिया था | आरबीआई ने कहा था की 50 रूपये के नए नोट के साथ ही पुराने भी मार्किट में चलते रहेंगे | और आपको बता दे की इस बार ये 50 का नोट पिछले नोट के मुकाबले बिलकुल अलग होगा | इसमें काफी चीजे अलग होंगी | इस 50 के नए नोट में पहली बार देवनागरी लिपि में 50 रूपये लिखे होगा | और इसके पीछे स्वच्छ भारत का भी लोगो बना होगा | जिसमे लिखा होगा ” स्वच्छ भारत” ,” एक कदम स्वच्छता की ओर ” और इसके निचे ही भारतीय रिज़र्व बैंक लिखा है | इस नए 50 के नोट के पिछले हिस्से में हम्पी की आकृति बानी हुई है नोट पर पहली बार इस आकृति को छापा गया है |