आरोपी स्टूडेंट और प्रद्युम्न दोनो एकसाथ लेते थे पियानो क्लासेज
गुड़गांव प्रद्युम्न केस दिन पर दिन एक नया मोड़ लेता जा रहा है |बता दें कि पुलिस इस हत्यारोपी स्टूडेंट को छोड़ चुकी थी,लेकिन जिसे बाद मे सीबीआई ने गिरफ्तार किया। अब CBI की ओर हत्यारा जुवेनाइल से पूछताछ में कई खुलासे हुए है | जुवेनाइल ने बताया की वह प्रद्युम्न के साथ पियानो क्लास जाते थे| प्रद्युम्न कैसियो सिखने के लिए जाता था ,तभी से जुवेनाइल और प्रद्युम्न दोनों में अच्छी जान पहचान हो गयी थी| इसी वजह से प्रद्युम्न जुवेनाइल के साथ बाथरूम तक चला गया| खून जुवेनाइल कपड़ो पर न लगने का कारण प्रद्युम्न की पीठ पर बैग था, इसी वजह से उसके कपड़ो पर खून नहीं लगा |
बहला-फुसलाकर प्रद्युम्न को वह बाथरूम में लेकर गया और फिर उसे थोड़ी देर वह खड़ा रखा और जुवेनाइल दौड़ कर अपनी क्लास में वापस गया और बैग से चाकू निकलकर लाया और प्रद्युम्न की ह्त्या कर दी | वकील ने कहा कि सीबीआई द्वारा स्टूडेंट जुवेनाइल दिमागी रूप से ठीक नहीं है और ड्रग्स लेने की बात भी कही है , कोई की पूरी तरह से बेबुनियाद है | जुवेनाइल के ईटा का कहना है ” की मेरा बीटा फर्स्ट क्लास नंबरों के साथ मैट्रिक पास कर चुका है और किसी भी तरह की’बिमारी या गलत आदत का शिकार नहीं है| “अगर वह की भी तरह की दवाई खा रहा था तो CBI सबूत दिखाए| बता दे की अभी तक केस का कोई अनंतिम निर्णय नहीं आया है इसकी तहकीकात जारी है और केस से सम्बंधित सभी वयक्तियो से पूछ ताछ चल रही है |