आज और कल नहीं चलेंगे 93 लाख ट्रक, 50 लाख बसें , पुरे देश में हड़ताल
जैसा की आप सब जानते है की कुछ लोग GST से खुश है तो कुछ लोग परेशान और ऊपर से ये
डीज़ल के दाम| ट्रांसपोर्ट पर जीएसटी स्पष्ट न होने के चलते और बढ़ी हुई डीजल की कीमतों के लेकर पुरे देश में ट्रक ऑपरेटर्स ने हड़ताल कर दी है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) के आह्वान पर रविवार रात 12 बजे से ही हड़ताल शुरू हो गई. इस दौरान अगले दो दिनों तक माल बुकिंग और डिलीवरी नहीं की जाएगी| ट्रांसपोटर्स डीजल-पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं| एआईएमटीसी के बैनर तले देश भर के करीब 93 लाख ट्रक सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे| इससे बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है | पुरे देश के सभी ट्रक और बस का एकदम से हड़ताल करना वो भी पुरे देश में २ दिन के लिए बहुत ही ज्यादा समस्या उत्त्पन हो सकती है या तो सरकार इनकी मांग पूरी करे नहीं तो इनका कहना है की ये हड़ताल जारी रहेगा |