अभिनेता इन्दर कुमार का निधन
44 वर्षीय अभिनेता इंदर कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया |
दिल के दौरे के कारण अभिनेता इन्दर कुमार का निधन हो गया , सलमान खान जैसे बड़े अभिनेता के साथ कई बड़ी फिल्मों मैं काम किय था | ‘कही प्यार न हो जाये ‘ , ‘ तुमको न भूल पाएंगे ‘ जैसी फिल्म में सलमान खान के को-स्टार रह चुके थे | मुंबई में होगा उनका अनंतिम संस्कार |