अगले महीने लांच होगी दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार वाली ट्रैन जानिए इसकी खूबियां
अगले महीने यानी सितम्बर में चलने लगेगी दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार वाली ट्रैन | लेकिन यह बात आपको बता दे की यह ट्रैन दुनिया के अन्य देशो में नहीं बल्कि हमारे पडोसी देश चीन की पटरियों पर दौड़ती नज़र आएगी | आइये जानते है इसकी स्पीड के बारे में तो इस ट्रैन की न्यूनतम रफ़्तार 350 कीमी प्रति घंटा और अधिकतम रफ़्तार 400 कीमी प्रति घंटा होगी | इस ट्रैन से बीजिंग से संघाई तक की दूरी में एक घंटा कम हो जाएगा | चीन रेलवे कारपोरेशन के मुताबिक कई सफल ट्रैन के बाद अब इस ट्रैन को 21 सितम्बर को पटरी पे उतारेंगे और यह दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार वाली ट्रैन होगी |