कुछ पल हंसी के

चूहों की गेंग
तलवार लेकर
भाग रही थी..
शेर ने पूछा: क्या हुआ, तुम लोग
इतने गुस्से से
कैसे भाग रहे हो..?
चुहा : हाथी कि बेटी को किसी
ने प्रपोज किया है
नाम हमारा आ रहा है…………….
लाशेँ बिछा देँगे.. लाशेँ”.. 😛😛😛😛😛😛😛
============================
============================
गर्लफ्रेंड:-मेरा मोबाइल मां के पास रहता हैं…*
😳😳
बॉयफ्रेंड :अगर पकड़ी गई तो ???
😇😇
गर्लफ्रेंड : तुम्हारा नंबर (बैटरी लो) नाम से Save है,,
😜😜
जब भी तुम्हारा फोन आता हैं,,,
😜😜
मां कहती है लो चार्ज कर लो।।
😳😜
लड़का बेहोश है।
😜😜
==========================
==========================
एक बार 300 पागल Ship मेँ जा रहे थे..
:
Ship डूबी नही,
फिर भी सब मर गए..
:
कैसे..?
बीच समंदर मे Ship बिगड़ गयी थी,
सब धक्का देने उतर गए थे…!!!😂😂😂😂
===============================
===============================
एक खरगोश रोज़ एक लोहार की दुकान पर जाता और पूछता
“गाजर है???”😴
,
लोहार इंकार कर देता।
एक दिन लोहार को बहुत गुस्सा आया और उसने पकड़कर खरगोश के दांत तोड़ दिए।
,
और कहा – अब तू “गाजर” खा के दिखा?
फिर ?
फिर क्या
अगले दिन खरगोश आया और पूछने लगा –
“गाजर का हलवा है???”
*इसे कहते हैं attitude.