अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर

एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हो गया| कुल 6 लोग इस हेलिकॉप्टर में सवार थे |पांच की मौत हो गई और 1 गंम्भीर र्रोप से घायल हो गया है |एयरफोर्स चॉपर Mi-17 V5 का हादसा तवांग के पास हुआ| ANI के अनुसार,हेलिकॉप्टर ने एयर मेंटनेंस मिशन के लिए सुबह 6 बजे उड़ान भरी थी। एयरफोर्स ने इस दुर्घटना के बाद कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं। इस दुर्घटना की जांच चल रही है |गंभीर रूप से घायल उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहा उसका इलाज चल रहा है |